उज्जैन। जन्मदिन होने पर युवक भाई और दोस्तों के साथ मंगलवार-बुधवार रात ढाबे में खाना खाने गया था। जहां से बाहर से शराब नहीं लाने की बात पर ढाबा कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। ढाबा कर्मचारी और संचालक ने मारपीट शुरू कर दी। एक युवक को चाकू मार दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रकाशनगर में रहने वाला अमित मरमट का मंगलवार को जन्मदिन था। वह अपने भाई जयंत मरमट, दोस्त दीपक हराल के साथ प्रशांतिधाम के पास जोकर ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। जहां एक दोस्त जयप्रताप ठाकुर भी आ गया। सभी बैठकर खाना-पीना करने लगे। तभी ढाबा कर्मचारियों ने बाहर से शराब लाकर पीने से मना किया, जिसको लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद ढाबा मालिक राहुल भावसार और तीन कर्मचारी आये और बिल की बात को लेकर विवाद करने लगे। बात बढ़ गई और 3 ढाबा कर्मचारी के साथ संचालक ने पाइप-डंडे और चाकू से हमला कर दिया। जिसमें जयप्रताप के पेट में चाकू लगने से बुरी तरह घायल हो गया। जयंत मरमट और अमित भी मारपीट में घायल हुए है। मामले में नागझिरी थाना पुलिस ने ढाबा संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है। गंभीर घायल जयप्रताप का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
गौंड बस्ती में भी हुई चाकूबाजी
महाकाल थाना क्षेत्र की गौंड बस्ती में बुधवार दोपहर को शोयम पिता गोलू कहार 20 वर्ष निवासी नृसिंघाट कालोनी दोस्तों के साथ रंगपंचमी मना रहा था, उसी दौरान बाइक से गणेश कालोनी में रहने वाले अमित बैरागी और जुगल बैरागी आये, उन्होने बाइक रंगपंचमी खेल रहे शोयम और उसके दोस्तों के बीच घुसा दी। जिसको लेकर विवाद हुआ और दोनों ने शोयम को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। घायल को चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है।