चरक अस्पताल के मेन गेट से बाइक चोरी

उज्जैन। गुना के राघोगढ़ में रहने वाला नरेंद्र पिता सरजन सिंह धरोटिया कुछ समय से जयसिंहपुरा स्थित किराए के मकान में निवास कर रहा है। चरक अस्पताल में भर्ती परिचित को देखने के लिए 15 मार्च की दोपहर पहुंचा था। उसने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 08 एम एन 0939 पार्किंग में खड़ी नहीं की और अस्पताल के मेन गेट के बाहर खड़ी कर परिचित को देखने चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक दिखाई नहीं दी आसपास तलाश करने पर नहीं मिली उसने मामले की शिकायत कोतवाली थाने पहुंचकर की पुलिस ने दो दिन की जांच के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika