आल्टो कार में भरे थे देशी शराब के क्वार्टर

उज्जैन। आल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सी के 2129 में अवैध शराब का परिवहन होने की सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस ने घेराबंदी की। इंदौर की ओर से आ रही कार को तारामंडल के समीप रोका गया। कार में दो युवक सवार थे। पूछताछ करने पर एक का नाम ललित चौहान निवासी शास्त्री नगर होना सामने आया दूसरे ने अपना नाम मोहित दत्ता निवासी कवेलू कारखाना नीलगंगा होना बताया। दोनों को हिरासत में लिया गया और कार की तलाशी ली गई। जिसमें देशी शराब के क्वार्टर भरे होना सामने आए। प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि बरामद की गई शराब के क्वार्टर 325 के लगभग है। जिसकी कीमत 26 हजार रुपए है। आल्टो कार एक लाख कीमत की होना सामने आई। मामले में दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने सांवेर से लाकर रंगपंचमी पर अवैध शराब बेचने की बात कबूल की है। बुधवार दोपहर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से रिमांड पर लिया गया है। एक टीम अवैध शराब उपलब्ध कराने वाले की तलाश में सांवेर भेजी जाएगी।

Author: Dainik Awantika