पटना। बहुचर्चित जमीन के बदले नौकरी (लैड फॉर जॉब) के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को साढ़े तीन घंटे सवाल-जवाब किए। लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ सुबह ग्यारह बजे पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे। वहां से दोपहर लगभग तीन बजे वापस राबड़ी आवास के लिए निकले। इस बीच वहां पर पत्रकारों से कुछ नहीं बातचीत किया।लालू यादव और बेटी सांसद मीसा भारती के साथ वापस लौट गये।