उज्जैन। पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश में 9 स्थानों पर नवीन थाना भवन और पुलिस चौकियों की स्वीकृति दी गई है। बाबा महाकाल की धार्मिक नगरी में महाकाल लोक और तपोभूमि थाने का निर्माण किया जायेगा। 2 नये थाना भवन बनने पर जिले में थानों की संख्या 34 हो जायेगी।
पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल की ओर से प्रदेश के भोपाल, खरगोन, देवास, सीधी, सतना, छतरपुर और उज्जैन में 9 थाना भवन और पुलिस चौकी की स्वीकृति प्रदान की है। देवास, सीधी और सतना में चार चौकियों का निर्माण किया जायेगा। वहीं नगरीय पुलिस भोपाल, खरगोन के साथ उज्जैन में 2 थाना भवन का निर्माण किया जायेगा। धार्मिक नगरी में एक थाना भवन महाकाल लोक और दूसरा इंदौर रोड पर तपोभूमि थाना बनाया जायेगा। उज्जैन जिले के शहर में यातायात और अजाक थाना सहित 16 थाने और एक महाकाल चौकी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी 16 थानों के साथ 3 चौकी बनी हुई है। जिले में थानों की संख्या 32 से बढ़कर 34 हो जायेगी। महाकाल लोक थाना बनने पर जहां महाकाल थाना पुलिस को राहत मिलेगी, वहीं इंदौररोड पर होते विस्तारीकरण के चलते नानाखेड़ा थाना पुलिस को भी तपोभूमि थाना बनने से मदद मिलेगी।