उज्जैन। रंगपंचमी की शाम जंतर-मंतर के पास हुई हत्या में में मृतक युवक के समाज से जुड़े सैकड़ो लोग गुरूवार दोपहर नीलगंगा थाने पहुंचे। उन्होने निष्पक्ष जांच की मांग रखी। वहीं हत्या के प्रयास में मृतक के भाई को आरोपी बनाने पर जांच के बाद ही कार्रवाई करने की बात कहीं।
विदित हो कि गुजराती बागरी समाज के युवको और कहार समाज के युवको में रंगपंचमी की शाम जंतर-मंतर स्थित कालका मंदिर के पास पार्टी मनाने की बात पर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ पत्थर, डंडे और पाइप से मारपीट की थी। घटनाक्रम में जितेन्द्र पिता जगदीशचंद्र के सिर में गहरी अंदरूनी चोंट लगने पर उसकी मौत हो गई थी। हमला करने में शामिल रहे अशोक पिता शंकरलाल और उसका भाई अजय भी घायल हो गये थे। नीलगंगा पुलिस ने मृतक के साथी संदीप पाल की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। वहीं घायल भाईयों की ओर से दर्शनसिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। गुरूवार को मृतक जितेन्द्र का पोस्टमार्टम कराया गया। दोपहर में अंतिम संस्कार के बाद कहार समाज के सैकड़ो लोग नीलगंगा थाने पहुंचे। पुलिस ने थाने का घेराव होने की खबर मिलने पर पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी। लोगों के थाने पहुंचने पर समाज के प्रमुख लोगों ने थाना प्रभारी तरूण कुरील से चर्चा की और बताया कि साजिश के तहत जितेन्द्र की हत्या की गई है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जाये। वहीं हत्या के प्रयास में मृतक के भाई राकेश को आरोपी बनाकर हिरासत में लिया गया है, उसके मामले में भी जांच की जाये। वह घटनास्थल पर नहीं था। थाना प्रभारी ने समाजजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और शांतिपूर्वक सभी को रवाना कर दिया।
2 का अभिरक्षा में उपचार, 3 को भेजा गया जेल
रंगपंचमी पर हुई घटना के बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने मृतक के साथी संदीप पाल की शिकायत पर दर्शन, रोशन, बबलू, अजय और अशोक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर से प्राणघातक हमला करने के मामले में दर्शन की शिकायत पर मृतक जितेन्द्र, उसके भाई राकेश, संजू कहार, संजू खत्री, दिव्यांशु, दिनेश पर मामला दर्ज किया है। गुरूवार को पुलिस ने हत्या के प्रयास में शामिल रहे संदीप पाल निवासी जयसिंहपुरा, दिव्यांशु निवासी ढांचाभवन, दिनेशसिंह निवासी सेठीनगर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हत्या के मामले में 2 आरोपित अजय और अशोक का अभिरक्षा में उपचार चल रहा है। वहीं शेष की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
000000000000