ब्रह्मास्त्र अंबाह
मुरैना जिले के अंबाह में रेत माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने का वीडियो सामने आया है। माफिया के लोगों ने पहले ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक को जमीन पर गिराकर ट्रैक्टर को रुकवाया।
इसके बाद वनकर्मियों पर एक साथ हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार 18 मार्च का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
अंबाह वन रेंज आॅफिसर वीर कुमार तिर्की ने बताया कि एसएएफ के दो जवानों समेत वो अपने स्टाफ के साथ गश्ती के लिए मुरैना गए थे। अंबाह लौटते समय बरेह के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी के रेत से भरी हुई दिखाई दी। ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रॉली को पलटा दिया।
ट्रॉली पलट जाने से ट्रैक्टर इंजन को रोक लिया गया। स्टाफ ने चेसिस नंबर नोट किया। जब्ती कार्रवाई कर इंजन को अंबाह की तरफ ला रहे थे। तभी तीन बाइकों पर 9 अज्ञात व्यक्ति आए और मोटर साइकिल एजेंसी के सामने रोड पर ट्रैक्टर के सामने बाइकों को गिराकर ट्रैक्टर को रोक लिया। उन्होंने वन अमले के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। अमले ने लाठी निकाली तो एक बदमाश ने कहा- लाठी लगी तो गोली मार दूंगा। इसके बाद जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर कर ले गए।