उज्जैन। महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से रुपए लेकर ठगी करने के मामले में शुक्रवार महाकाल थाना पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी। मामले में मंदिर समिति से जुड़े कर्मचारी और बाहरी लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें 4 की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।
दिसंबर माह में महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से रुपए लेकर दर्शन करने के मामले का बड़ा खुलासा हुआ था। कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश जारी किये थे। मंदिर समिति ने जांच के बाद महाकाल थाना पुलिस को श्रद्धालुओं के साथ होने वाली ठगी के मामले में प्रकरण दर्ज करने के लिये शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने मामले में दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे, भस्मारती प्रभारी रितेश शर्मा, प्रोटोकाल अधिकारी अभिषेक भार्गव, आईटी सेल प्रभारी राजकुमार शर्मा, क्रिस्टल कंपनी के जितेन्द्रसिंह पंवार, ओमप्रकाश माली, राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, उमेश पांडे, करणसिंह पंवार सहित आशीष शर्मा, दीपक मित्तल, मीडियाकर्मी पंकज शर्मा, विजेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 2 मीडियाकर्मी के साथ आशीष शर्मा और दीपक मित्तल पुलिस की गिरफ्त में नहंी आ सके है। शेष आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब मामले की जांच पूरी होने के बाद महाकाल थाना पुलिस ने शुक्रवार को 2360 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी। अब मामले की जल्द सुनवाई शुरू होगी। दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से रुपए लेने का बड़ा खुलासा होने और कई आरोपियों के जेल जाने के बाद भी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अब भी रुपए लेकर ठगी के मामलों सामने आ रहे है।