दैनिक अवंतिका
उज्जैन। तराना तहसील के ग्राम लसुडिया बेचर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश मालवीय के खिलाफ पुलिस ने स्कूली की सामग्री ठिकाने लगाकर अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत विकास खंड शिक्षा अधिकारी तेजसिंह पिता भंवरसिंह राठौर निवासी वल्लभनगर एक्सटेंशन उज्जैन द्वारा की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि प्रधानाध्यापक ने स्कूल में लगे ट्युबवेल, लोहे की दो रॉड, खिड़की के पल्ले, लोहे के दरवाजे 9 मार्च को अम्बे स्क्रैप कालका माता रोड महेश्वरी धर्मशाला के पास बेच दिये है। पुÞलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करते हुए ठिकाने लगाई गई सामग्री जप्त करने के प्रयास शुरू कर दिये है। प्रधानाध्यपक की तलाश की जा रही है।
कुल्हाड़ी-तलवार से मां-बेटे पर किया हमला
उज्जैन। भाटपचलाना के ग्राम उडसिंगा में रहने वाले रायसिंह का ग्राम गावडीदेवसी में खेत में है। रायसिंह की पत्नी कृष्णाबाई और पुत्र धर्मेन्द्र खेत में पानी के लिये ओटा खोदकर नाली बनाने का काम कर रहे थे। उसी दौरान समीप खेत मालिक रिश्तेदारों ने विवाद करते हुए मां-बेटे पर कुल्हाड़ी-तलवार से हमला कर दिया। दोनों गंभीर घायल हो गये। उन्हे परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पुत्र धर्मेन्द्र की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि घटनाक्रम के बाद मामले में घायल कृष्णा बाई के दूसरे पुत्र सोनू कीर की शिकायत पर हमला करने वाले रवि, कुंदन, ओम और भोला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चारों फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।