उज्जैन। बड़नगर के ग्राम बंगरेड में रहने वाले विशाल पिता जीवनलाल नागर और मोहित पिता धर्मेन्द्र नागर जाति धाकड के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। दोनों में दोनों का आमना-सामना होने पर गाली-गलौच हो गई। दोनों के परिवार भी विवाद में शामिल हो गये और कहासुनी बढ़ते ही लाठियां-थप्पड़ मुक्को से मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से परिवार के लोग मामूली घायल हुए है। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।
लापरवाही के चलते गई थी 2 युवको की जान
उज्जैन। काम के दौरान 2 युवको की ऊंचाई से गिरने पर हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की थी। बिना उपकरण लापरवाहीपूर्वक काम करने की जानकारी सामने आने पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि 4 मार्च को ग्राम करनावद में विनायक पेट्रोल पंप पर काम करते समय छत से सचिन पिता निर्भयसिंह 32 वर्ष निवासी परदेशीपुरा की गिरने से मौत हो गई थी। जांच के बाद मामले में मैनेजर के खिलाफ धारा 289, 106 (1) का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं माधवनगर पुलिस ने 10 दिसंबर 2024 को ऋषिनगर स्थित सरस्वती स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरे करण पिता कमलेश झांझोट निवासी वाल्मिकी नगर की उपचार के दौरान इंदौर में मौत होने के मामले में प्रेम राठौर के खिलाफ धारा 106 (1)भारतीय न्याय संहिता की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मृतक करण को स्कूल की तीसरी मंजिल पर बिना संसाधन पानी की टंकी लेकर चढ़ाया गया था। संतुलन बिगड़ने पर वह टंकी सहित नीचे आ गिरा था। उसे गंभीर चोंट लगी थी। जिसकी कुछ दिन बाद मौत हो गई। दोनों मामलों में युवको से लापरवाही पूर्वक काम कराया गया था।