कानीपुरा के दो मकानों चोरी करने वालों को भेजा जेल,जहरीला पदार्थ खाने वाले डिलेवरी बॉय की हुई मौत

उज्जैन। बाइक चोरी करने के बाद कानीपुरा के 2 मकानों में चोरी करने वाले 2 बदमाशों से लाखों के आभूषण बरामद होने पर शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की कानीपुरा स्थित बंजारा बस्ती में रहने वाली अनिता पति रमेश के मकान में 8 जनवरी को चोरी की वारदात हुई थी। 2 माह बाद ही बस्ती में रहने वाली शुगनबाई पति फूलसिंह के मकान से भी दिनदहाड़े बदमाशों ने आभूषण और नगदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने बुधवार रात बस्ती में रहने वाले विनोद पिता बोरेलाल बांछडा 20 साल और करण पिता रघुनाथ दायमा जाति बंजारा 27 साल को हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ के चलते दोनों ने अपने पड़ोसियों के यहां चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 7 लाख कीमत से अधिक के आभूषण बरामद किये। वहीं एक बाइक भी मिली, जो बदमाशों ने शिवांश होम्स कालोनी से चोरी की थी। जिसकी शिकायत बाइक मालिक विनोद ने 23 जनवरी को दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि दोनों बदमाशों ने मंहगे शौक पूरे करने के लालच में चोरियों को अंजमा दिया था। दोनों के खिलाफ पूर्व में अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में एसआई यादवेन्द्र पहिार, एएसआई श्रवणसिंह भदौरिया, दिनेश सरोठिया, प्रधान आरक्षक शैलेष योगी, आरक्षक श्यामबरण सिंह गुर्जर, हिमांशु सारंगे, महिला आरक्षक नेहा मोदी, पूजा सोनगरा और सैनिक चंदन की भूमिका रही है। शुक्रवार दोपहर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां चोरी के माल की शत-प्रतिशत बरामदगी होने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है
जहरीला पदार्थ खाने वाले डिलेवरी बॉय की हुई मौत
उज्जैन। पिता ने रूपये देने से मना किया तो डिलेवरी बॉय का काम करने वाले पुत्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। मृतक 2 बच्चों का पिता था।
इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर हाटकेश्वर कालोनी में रहने वाले संदीप पिता राजेश जयसवाल ने गुरूवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। पत्नी ने लोगों की मदद से उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रातभर चले उपचार के बाद शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के साले अजय जयसवाल ने बताया कि जीजा संदीप 2 बच्चों के पिता थे। छोटे बेटे दक्ष की आंखो का इंदौर में आॅपरेशन होना है। संदीप मूलरूप से ग्राम केसूनी का रहने वाला था। 5 साल पहले परिवार से अलग होकर हाटकेश्वर कालोनी में रहने आ गया था और डिलेवरी बॉय का काम कर रहा था। पुत्र का आॅपरेशन होने पर संदीप ने अपने पिता राजेश जयसवाल से रूपये मांगे थे। पिता ने रूपये देने से मना कर दिया था। जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। नीलगंगा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की बात कहीं है।

Author: Dainik Awantika