चाकू दिखाकर लोगों में भय फैला रहा था बदमाश, गर्दन पर गुदा था मॉ, परिजनों ने की शिनाख्त

उज्जैन। कुछ दिनों से ग्राम सुरजनवासा में रहने वाला बदमाश पप्पू पिता आत्माराम बैरवा 40 वर्ष चाकू दिखाकर लोगों में भय फैलाने का काम कर रहा था। गांव के लोगों ने सरपंच के साथ नागझिरी थाने पहुंचकर बदमाश की शिकायत की। पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू की। शुक्रवार-शनिवार रात बदमाश पप्पू को होटल मोनार्थ सर्विस रोड से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से चाकू भी बरामद हो गया। एसआई करण खोवाल ने बताया कि बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा गया है। बदमाश के खिलाफ पूर्व में नरवर थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आये
गर्दन पर गुदा था मॉ, परिजनों ने की शिनाख्त
उज्जैन। बड़नगर के रूनिजा मार्ग स्थित ग्रिड के पास दुर्घटना में घायल को शुक्रवार दोपहर उज्जैन लाया गया था। आईसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं था। उसकी गर्दन पर मॉ गुदा हुआ था। पुलिस ने उसी आधार पर शिनाख्त के प्रयास शुरू किये थे। रात में मिर्ची नाला बड़नगर का रहने वाला परिवार थाने पहुंचा और बलराम पिता गोपाल के लापता होने की बात से अवगत कराया। पुलिस ने रूनिजा मार्ग पर हुई दुर्घटना में मृतक का फोटो दिखाया, तो परिजनों ने उसकी पहचान कर ली। उज्जैन में रहने वाले परिचित चरक अस्पताल पहुंचे और अस्पताल पुलिस चौकी की मदद से पोस्टमार्टम कक्ष में रखी लाश को देखा, जो बलराम की होना सामने आई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि बलराम बाइक से फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता था। गुरूवार से वापस नहीं लौटा था। चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वहीं मर्ग डायरी जांच के लिये बड़नगर पुलिस को भेजी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Author: Dainik Awantika