संजय नगर हत्याकांड के 3 आरोपी को भेजा जेल,रिमांड पर ड्रग्स के साथ गिरफ्त में आया युवक

उज्जैन। मादक पदार्थ के साथ गिरफ्त में आये युवक को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ड्रग्स कहां से लेकर आया था और मादक पदार्थ मामले में कौन शामिल है।
नागझिरी थाना एसआई गमरसिंह मंडलोई ने बताया कि शुक्रवार शाम सूचना मिली थी कि क्रिस्ट ज्योति स्कूल के पीछे मालनवास से ट्रेजर बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर एक युवक खड़ा है, जिसके पास मादक पदार्थ है। सूचना पर टीम के साथ घेराबंदी की गई। एक युवक ने पुलिस को देख बचकर निकले का प्रयास किया, शंका होने पर उसे रोका गया और तलाशी ली गई। उसके पास से पुड़िया में बंध 5.090 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हो गई। युवक को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विजेन्द्र पिता शोभागसिंह राठौर निवासी ग्राम पानोड सांवेर होना बताया। उसका कहना था कि उज्जैन में प्रायवेट जॉब करता हूं। उसके पास से बरामद ड्रग्स 50 हजार रूपये कीमत की होना सामने आई है। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्र्रकरण दर्ज किया गया। शनिवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। ड्रग्स के साथ ही उसके साथ मादक पदार्थ मामले से जुड़े लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। सुराग मिलने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी। आरोपित को सोमवार दोपहर दोबारा से कोर्ट में पेश किया जायेगा
संजय नगर हत्याकांड के 3 आरोपी को भेजा जेल
उज्जैन। संजयनगर में होली की शाम हुई हत्या के मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। अब तक 8 से 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 2 आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
14 मार्च की शाम संजय नगर की बसोड बस्ती में 2 गुटो के बीच बाइक निकालने की बात पर जमकर हथियार चले थे। चाकूबाजी में रोहित पिता शंभुलाल डोडियार की हत्या कर दी गई थी। हमलावर पक्ष से रोहित सांडिया गंभीर घायल हुआ था। नीलगंगा पुलिस ने दोनों गुटो के 11-11 आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। हत्या में शामिल 5 से 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। शेष की तलाश जारी थी। जिसमें से शुक्रवार रात 3 आरोपी अंकित, विशाल और पियुष गिरफ्त में आ गये। तीनों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। अब 2 आरोपियों की गिरफ्तार शेष है। नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि अब हत्या में शामिल 2 आरोपी फरार है। वहीं हत्या के प्रयास में शामिल सांडिया गुट के अधिकांश आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। कुछ घायल थे, जिनका उपचार चल रहा है। उन्हे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Author: Dainik Awantika