उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र के जाट नगर पेट्रोल पंप के पीछे गेहूं के खेत में आधा दर्जन ग्रामीण ताश पत्ती से जुआ खेलकर हार-जीत का दांव लगा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश मारी। मौके से 6 ग्रामीणों को पकड़ा गया, जिसमें गेहूं कटाई के लिये आये मजूदर भी शामिल थे। एएसआई लोकेन्द्रसिंह ने बताया कि मौके से ताश-पत्ती के साथ 5 हजार 700 रूपये नगद जप्त किये गये है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जमानत पर रिहा किया गया है। मामला कोर्ट में पेश किया जायेगा।
शराब के साथ गटका एसिड
उज्जैन। आनंदनगर में रहने वाला किशोर पिता प्रहलाद मिस्त्री का काम करता है। उसने शराब के साथ एसिड पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। परिजनों का कहना था कि नशा करने का आदी है।