हरियाणा में एसी का कंप्रेसर फटा- एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जले

ब्रह्मास्त्र झज्जर

हरियाणा के झज्जर में शनिवार को पुलिस चौकी के पास एक घर में अउ का कंप्रेसर फट गया। इसमें एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और 3 बच्चे बताए जा रहे हैं। वहीं, 5वां व्यक्ति घायल है। घायल को पीजीआई रेफर किया गया है।
लोगों के मुताबिक, घर में 4 सेकेंड के अंदर 2 ब्लास्ट हुए हैं। पहला ब्लास्ट हल्का था। दूसरा काफी तेज था। इससे पड़ोसी की खिड़की का कांच भी टूट गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी मयंक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।
हादसा बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में हुआ। पड़ोसी का कहना है कि ब्लास्ट के बाद मकान में आग लग गई थी। घर में फंसे लोगों को बचाने के लिए पड़ोसियों ने पहले हथौड़े से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं टूटा। इसके बाद और लोगों को इकट्ठा कर दरवाजा तोड़ा गया।
हादसे के बारे में पड़ोसियों का कहना है कि धमाके के बाद घर में धुआं भरा हुआ था। जैसे ही दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि एक सरदार दरवाजे के पास ही पड़ा है। उसके हाथ जले हुए थे। उसे फौरन अस्पताल ले जाने का इंतजाम किया गया।

Author: Dainik Awantika