हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर का मर्डर, चैंबर में घुसकर 6 गोलियां मारीं

ब्रह्मास्त्र पटना

पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर डायरेक्टर को 6 गोलियां मारीं। घटना दोपहर 3:30 बजे की है। ओपीडी के वक्त मरीजों की काफी भीड़ थी। तभी कुछ लोग डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुसे और ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां चला दीं। पुलिस के मुताबिक, 30 साल की सुरभि को गोली मारने के बाद बदमाशों ने डायरेक्टर के चैंबर को धो दिया। पुलिस के अनुसार, आपराधियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की है। इसकी जांच की जा रही है। हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

अस्पताल स्टाफ घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचा, लेकिन खून ज्यादा बह जाने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी (पूर्व), डीएसपी और अगमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर ही पूछताछ चल रही है।

Author: Dainik Awantika