उज्जैन में मुख्यमंत्री जी का आना भी दूभर हो जाएगा : महेश परमार

सिंहस्थ की जमीन सरकार हथियाना चाहती है, इस जमीन से सरकार व्यापार करना चाहती है
टूटी केबल, पोलव ट्रांसफार्मर की वजह से किसान दुर्घटना के शिकार हो रहे
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
विधायक महेश परमार ने प्रदेश की मोहन सरकार को घेरते हुए कहा कि सिंहस्थ की जमीन सरकार हथियाना चाहती है। इस जमीन से सरकार व्यापार करना चाहती है इससे सरकार अपना कर्ज उतारना चाहती है और यह सब सरकार किसानों से मुफ्त में जमीन लेकर करना चाहती है। लगभग दो लाख करोड़ रुपए का व्यापार जमीन से करना चाहती है। किसानों की 5000 एकड़ जमीन बेचकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों अढ़ाणी अंबानी को बेचकर उनको फायदा पहुंचाना चाहती है और यह सब किसानों से मुक्त में जमीन लेकर करना चाहती है जबकि सिंहस्थ की जमीन पर निर्माण करने का अधिकार किसी को नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं कौन अधिकारी हैं जो इसकी आड़ में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करना चाहते हैं। इसलिए हम सब ने मिलकर इसका विरोध किया है। खुद भाजपा के उनके विधायक व स्थानीय नेता इसका विरोध कर रहे हैं। किसान व उनके परिवार व माता-बहनें सब इसके विरोध में हैं।
विधायक महेश परमार ने आगे कहा कि इसको लेकर आने वाले समय में उज्जैन में बड़ा आंदोलन किया जाएगा और उज्जैन में मुख्यमंत्री जी का आना भी दूभर हो जाएगा। इसके अलावा महेश परमार ने सदन में भी मुद्दा उठाया और कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा बिजली संकट है जिन किसान भाइयों को जो बिजली मिल रही है उनके पोल ट्रांसफार्मर व केबल 2003 के पहले लगे थे लेकिन अभी तक इनको नहीं बदला गया है। टूटी केबल, पोलव ट्रांसफार्मर की वजह से किसान दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
सांसद रहते हुए किसानों की कितनी बार आवाज उठाई बताएं विधायक चिंतामणि: नरेंद्र कछवाय
सांसद रहते हुए उज्जैन जिले के किसानों की कितनी बार आवाज उठाई लोकसभा में बताएं विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय जी। सांसद के बाद भी पार्टी ने आलोट विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया और अब सिंहस्थ 2028 को देखते हुए विकास कार्य के लिए कटिबध्द प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विरुद्ध किसानों को भड़का रहे हैं आलोट के विधायक एवं पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय जी। यह बात भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच नरेंद्र हुकमचंद कछवाय ने कही। कछवाय ने बताया कि कुछ दिनों से मुख्यमंत्री जी की छवि पार्टी के ही मंत्री औरविधायक खराब करने में लगे हैं। यह उनकी ओछी मानसिकता का परिचय देता है।
विगत दिनों वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल ने आमजन को भिखारी कहते हुए उनसे पल्ला झाड़ा था। कछवाय ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल को बताना चाहूंगा कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को लेकर शिवपुरी कलेक्टर को उनके मांगों को लेकर दिये पत्रों को कलेक्टर को सौंप कर उनकी मांगों पर कार्रवाई के लिए कहा था। इससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी के ही कुछ जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की छवि खराब करने में लगे हैं। नरेन्द्र कछवाय ने कहा कि मेरा सांसद, शासन के मंत्री और विधायक से अपील हैं कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का साथ देते हुए प्रदेश के विकास में सहयोग करें ना कि टीका टिप्पणी और विरोध करके।