उज्जैन। बिजली कंपनी की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में वसूली अभियान चला रही है और बकायादारों का सामान जप्त करने की कार्रवाई में लगी है। टीमें के साथ बकाया बिजली उपभोक्ताओं द्वारा विवाद, मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। शनिवार को 2 गांवों में टीम के साथ विवाद के मामले सामने आये है। पुलिस ने बिजली कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने के प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
मक्सीरोड बिजली कंपनी की टीम ग्राम मौरूखेड़ी पहुंची थी। जहां बकायादारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान ग्राम के रहने वाले प्रकाश बंजारा से बकाया राशि जाम करने को कहा गया। तभी प्रकाश ने अपने साथी राजेश, जितेन्द्र और अनोखी के साथ मिलकर बिजली कंपनी की टीम से गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट करते हुए गाड़ियों के कांच फोड़ दिये। बकायादारों ने टीम को जान से मारने की धमकी दी। टीम में शामिल अधिकारी अनिल पिता रामलाल चौधरी बिना वसूली के किये पंवासा थाने पहुंचे और मामले में शिकायत की। पुलिस ने टीम के साथ विवाद करने वाले चारों आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी देने का मामला दर्ज किया। पुलिस की एक टीम आरोपितों की धरपकड़ के लिये मौरूखेड़ी पहुंची, लेकिन चारों गांव छोड़कर भाग निकले थे। बिजली कंपनी की टीम के साथ दूसरा मामला माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम खज्जूखेड़ी में होना सामने आया। म. प्र. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी रूपाखेड़ी वितरण केन्द्र संचारण संधारण तराना की टीम कनिष्ठ अभियंता अधिकारी अरविंद पिता प्रेमनारायण सिंह के साथ वसूली अभियान पर पहुंची थी। इस दौरान ग्राम में देवीसिंह राजपूत ने बावड़ी वाला 100 केवीए ट्रांसफार्मर से अवैध कनेक्शन ले रखा था। जिसके चलते लाइनमेन गजराज चंद्रवंशी और आउटसोर्स कर्मचारी श्यामसिंह ने अवैध कनेक्शन का प्रकरण बनाने का प्रयास किया तो देवीसिंह ने उनके साथ थप्पड़ मुक्को से मारपीट शुरू कर दी। टीम में शामिल अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बीच-बचाव किया। दोनों को चोंट लगी थी। मामला माकडोन थाने पहुंचने पर पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता अधिकारी की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। बताया जा रहा है कि देवीसिंह अपने ट्युबवेल के लिये अवैध कनेक्शन कर रखा था। जिससे ग्राम के कई लोग पानी भरते है। बिजली कंपनी की टीम ने अवैध कनेक्शन का जुर्माना भरने की बात कहीं तो उसका कहना था कि गांव को पानी पिलाता है, जुर्माना नहीं भरेगा, ना ही वैध कनेक्शन लेगा।
करोड़ों की बकाया है बिल राशि
22 मार्च को बिलजी कंपनी की टीम घट्टिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची थी। जहां बकायादारों का सामान जप्त करने की कार्रवाई की गई थी। कई बाइक, कूलर, टीवी, फ्रीज के साथ निजी ट्रांसफार्मर जप्त किये गये थे। उस दौरान सामने आया था कि डेढ़ हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का 9 करोड़ बकाया है। कार्यपालन यंत्री अमरीश सेठ ने बताया था कि पिछले एक माह से 330 बकायादारों से वसूली अभियान में 80 लाख से अधिक की रिकवरी की जा चुकी है। अब भी 240 गांव ऐसे है, जहां कई बकायादार है। जिनके खिलाफ आगमी दिनों में वसूली अभियान जारी रहेगा।