उज्जैन। आधी रात को कार से निकले वाली बदमाशों की गैंग का सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रही है, लेकिन गैंग के बदमाश ई-रिक्शा चोरी को आये दिन अंजाम दे रही है। गैंग के निशाने पर रिक्शा की बेटरी और चार्जर के साथ कीमती पार्ट्स है। शनिवार-रविवार रात अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी से चुराई रिक्शा सुबह पिलियाखाल के पास मिली है।
शहर में पिछले एक-डेढ़ माह से कार में सवार होकर आधी रात को तीन से चार बदमाश निकल रहे है और ई-रिक्शा चोरी कर रही है। खास बात यह है कि चोरी हुई रिक्शा सुबह होने पर मिल रही है, लेकिन उसमें लगी बेटरी, चार्ज गायब होना सामने आ रहे है। गैंग ने शनिवार-रविवार रात अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी में रहने वाले बबलू पिता रामसुंदर सिकरवार की रिक्शा क्रमांक एमपी 13 आरए 1905 घर से बाहर से रात 12 बजे चोरी की। सुबह बबलू नींद से जागा तो रिक्शा दिखाई नहीं दी, कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें एक कार में सवार 3 से 4 बदमाश दिखाई दिये। जिसमें से उतारा एक बदमाश रिक्शा लेकर जाता दिखाई दिया। बदमाशों के जाने वाले मार्ग पर रिक्शा की तलाश शुरू की गई तो पिलियाखाल मार्ग पर लावारिस खड़ी होना सामने आई। बबलू ने रिक्शा को चैक किया तो उसमें लगी बेटरी और चार्जर गायब था। वह रिक्शा को धक्का देकर अपने घर लाया और चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आवेदन के माध्यम से मामले की जांच का आश्वासन दिया। बबलू ने बताया कि रिक्शा किराये से चलता है, जो चंद्रप्रकाश शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसने पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सौंपने की बात भी कही है।
हर थाना क्षेत्र में दिखाई दे रही गैंग
पिछले एक-डेढ़ माह से कार सवार बदमाशों की गैंग हर थाना क्षेत्र में दिखाई देना सामने आ रही है। पिछले माह गैंग ने चिमनगंज क्षेत्र में कई रिक्शा चुराई थी और बेटरी निकालने के बाद लावारिस छोड़ दिया था। उस दौरान पुलिस को कार सवार बदमाशों की गैंग के फुटेज भी मिले थे। गैंग अब तक नीलगंगा, महाकाल, चिंतामण, पंवासा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में दर्जनो रिक्शा चुराने के बाद बेटरी चोरी को अंजाम दे चुकी है। कुछ दिनों पहले नीलगंगा थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी से चोरी हुई रिक्शा सुबह मिल गई थी, उस दौरान पुलिस ने कैमरों के फुटेज देखे थे। कार से आई गैंग टॉवर चौक तक दिखाई दी। पुलिस ने कार का नम्बर ट्रेस किया था जो फर्जी होना पाया गया था। लगातार वारदातों के बाद सायबर की टीम भी कार में सवार बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी है, लेकिन सुराग नहीं मिल पा रहा है।