नागर ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया हाटकेश्वर महादेव का प्राकट्योत्सव

इंदौर में जय हाटकेश की ध्वनि से गूंजा आसमान

ब्रह्मास्त्र इंदौर। मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद शाखा इंदौर द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव का जयंती महोत्सव दिनांक 15 अप्रैल 2022 शुक्रवार को हंसदास मठ एरोड्रम रोड इंदौर पर भक्ति भाव व हर्षोल्लास से मनाया गया । सर्वप्रथम पं श्री उमाशंकर नागर के आचार्यत्व में यजमान श्रीमती एवं श्री अशोक पंचोली व श्रीमती एवं श्री राजेंद्र व्यास द्वारा इष्टदेव भगवान हाटकेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात सभी समाज जनों ने भगवान हाटकेश्वर की सामूहिक आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद भारतीय संस्कृति के अनुरूप केशरिया परिधानों से सुसज्जित समाजजनों द्वारा भगवान हाटकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा हंसदास मठ से बड़ा गणपति तक निकाली जिसमें केशरिया ध्वज, शंखनाद और जय हाटकेश की अनुगूंज के साथ शोभायात्रा का नेतृत्व किया गया।
उक्त महोत्सव के दौरान समाज की वार्षिक साधारण सभा हुई, जिसका शुभारंभ आध्यात्मिक गुरु प्रो डॉ राजेन्द्र नागर ‘मुमुक्षु’ के “नागर ब्राह्मणों की उत्पत्ति” विषय पर सारगर्भित उद्बोधन से हुआ। इसके बाद परिषद अध्यक्ष श्री केदार रावल ने समाजजनों का स्वागत करते हुए अपने विचार रखे। महासचिव श्री प्रभात नागर व महिला शाखा महासचिव श्रीमती विभूति जोशी ने सामाजिक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए अपना-अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष श्री दिनेश मेहता ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए 79000 रुपये शुद्ध लाभ का बजट पेश किया। श्री दीपक शर्मा सचिव शिवांजली पारमार्थिक ट्रस्ट एवं न्यासी विद्योतेजक ट्रस्ट ने भी दोनों ट्रस्टों की जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही विद्योतेजक ट्रस्ट के नवनियुक्त ट्रस्टी सीए श्री असीम त्रिवेदी जी को ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर मनोनयन हेतु प्रस्ताव रखा गया, जो ध्वनि मत से पारित हुआ। श्री असीम त्रिवेदी ने विद्योतेजक ट्रस्ट के निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ श्री नरेंद्र जी नागर की प्रेरणास्पद जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला।
साधारण सभा के उपरांत सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च न्यायालय मप्र के न्यायमूर्ति श्री डी के पालीवाल सा, श्रीमती पालीवाल, मप्र साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ श्री विकास जी दवे एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्री सूर्यकांत जी नागर के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर व भगवान हाटकेश्वर महादेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा जीएसआईटीएस के पूर्व निदेशक डॉ श्री नरेंद्र नागर द्वारा लिखित पुस्तक “मन की बात” का विमोचन किया गया। पुस्तक समीक्षा की डॉ सूर्यकांत जी नागर ने। समाज में अमूल्य सराहनीय सेवा देने वाले समाज सेवियों डॉ नरेन्द्र नागर(निवृतमान अध्यक्ष समस्त विद्योत्तेजक ट्रस्ट),
श्री विश्वनाथ व्यास,
श्री वासुदेव त्रिवेदी, श्रीमती शारदा मंडलोई (वरिष्ठ समाज सेविका व अध्यक्ष,मप्र नागर ब्राह्मण महिला परिषद), वरिष्ठ लेखिका श्रीमती सरला मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती प्रियबाला मेहता, श्रीमती गायत्री मेहता, श्रीमती राजकुमारी मेहता, श्रीमती सुशीला दवे, श्रीमती उषा पंचोली व युवा उद्यमी श्री मोहित दवे और नवोदित गीतकार गायक व संगीतकार श्री सौरभ मेहता का सम्मान मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। परिषद अध्यक्ष श्री केदार रावल, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती उषा दवे, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, प्रो राजेंद्र नागर, श्री असीम त्रिवेदी, श्री दीपक शर्मा व श्री प्रदीप मेहता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
अतिथियों का स्वागत नागर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।अतिथि परिचय श्री हिमांशु पुराणिक ने दिया। इस अवसर पर परिषद की सभी इकाइयों के सभी पदाधिकारी एवं समाज के समस्त गणमान्य नागर जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री प्रभात नागर ने किया आभार श्री योगेश शर्मा ने माना।