पीपल के पेड़ पर अचानक उभर आई माता जी की मूरत,दशा माता पूजन के दौरान हुई अद्भुत घटना के बाद दर्शन का तांता लगा

उज्जैन। उज्जैन के ग्राम सोडंग स्थित प्राचीन देवनारायण मंदिर परिसर में पीपल के पेड़ पर प्रातः सुबह 6 बजे दशा माता पूजन के दौरान अचानक माता जी की मूरत उभर गई।
सुनील पटेल ने बताया कि दशामाता का पूजन करने पहुंची महिलाओं ने पीपल के पेड़ पर माताजी की आकृति देखी तो सभी दंग रह ग। दिन भर यहां दर्शन करने वालों का ताता लगा रहा।

Author: Dainik Awantika