43 को पोस्ट से भेजे, 86 को हाथों में सौंपे खोज निकाले पुलिस ने 57.20 लाख के 309 मोबाइल

उज्जैन। देशभक्ति-जनसेवा का अर्थ सार्थक करते हुए पुलिस ने एक बार फिर गुम मोबाइलों को खोजने में अपनी कार्यशैली को दर्शाया है। 57.20 लाख कीमत के 309 मोबाइल मिलने पर सोमवार को होली-रंगपंचमी का उपहार मोबाइल धारको को दिया गया। कुछ मोबाइल ऐसे भी मिले है, जो दूसरे प्रदेशों में संचालित हो रहे थे। वहीं कुछ ऐसे मोबाइल थे, जो उज्जैन के रहने वालों दूसरे प्रदेशों में गुम हुए थे।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिले के थानों में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायत मिल रही थी। जिसको देखते हुए गुम मोबाइल खोजने के लिये सायबर सेल निरीक्षक आराधना डेविस, एसआई प्रतिक यादव, एएसआई रामप्रकाश बाजपेई और सभी थानों के प्रधान आरक्षक, आरक्षको की टीम बनाई गई। तकनीकी जानकारी एकत्रित करना शुरू किया गया। इस दौरान 309 मोबाइल जनवरी से मार्च माह के दौरान खोज निकालने में सफलता मिल गई। मोबाइल 57.20 लाख कीमत के होना सामने आये है। कुछ मोबाइल धार्मिक नगरी में बाहर से महाकाल दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के थे और मोबाइल गुम गये थे। ऐसे 43 मोबाइल बाय पोस्ट उन तक भेजे गये है। 38 मोबाइल दूसरे राज्यों में संचालित हो रहे थे, उन्हे भी खोजा गया है। एसपी शर्मा ने बताया कि चार साल पहले गुम मोबाइल खोजने के प्रयास पुलिस टीम द्वारा शुरू किये गये थे। वर्ष 2021-22 में चार चरण में 341 मोबाइल 85.25 लाख के मिले थे। वर्ष 2023 में 235 मोबाइल 58.75 लाख के खोजने में सफलता मिली थी। 2024 में 92.5 लाख के 445 मोबाइल मिलने पर उनके मालिको को लौटाएं गये थे। वर्ष 2025 में एक हजार गुम मोबाइल खोजने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके प्रथम चरण में 309 मोबाइल मिल चुके है।
86 लोगों के चेहरों पर दिखी मुस्कान
एसपी प्रदीप शर्मा गुम मोबाइल मिलने पर उन्हे अपने हाथों से सौंपने के लिये शिकायत दर्ज कराने वालों को बुलाया था। 86 लोग मोबाइल प्राप्त करने पहुंचे थे। महिनों पहले गुम मोबाइल मिले और एसपी द्वारा सौंपे जाने पर उनके चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। मोबाइल धारको ने पुलिस की कार्यशैली पर हृदय से सराहना की। उन लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा। एसपी ने सभी को मोबाइल मिलने की बधाई दी।

Author: Dainik Awantika