उज्जैन। तराना तहसील के ग्राम पलदूना में रहने वाला अजय पिता मांगीलाल आईस्क्रीम बेचने का काम करता है। ग्राम मुंडली में फेरी लगाकर आईस्क्रीम बेच रहा था। उसी दौरान एक युवक ने आईस्क्रीम ली और जाने लगा। अजय ने उससे रूपये देने को कहा तो उसने रंगदारी दिखाई और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। अजय ने मामले की शिकायत तराना थाने पहुंचकर की। पुलिस ने रंगदारी करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी ग्राम मुंडली का होना बताया जा रहा है, जिसे अजय चेहरे से पहचानता है।
गिरफ्त में 50 हजार की मांग करने वाला बदमाश/ ग्राम जाफला में रविवार शाम 6.30 बजे निलेश पिता रामचंद्र सिरवी खेत पर ट्रेक्टर से जुताई कर रहा था। उसी दौरान समीप खेत वाला अमर पिता मांगूसिंह ट्रेक्टर लेकर पहुंचा और निलेश के ट्रेक्टर के आगे लगाकर जुताई करने से रोकने लगा। उसका कहना था कि खेत जोतना है तो 50 हजार रूपये देना होगे। उसने गाली-गलौच कर बेल्ट से मारपीट की और निलेश पर ट्रेक्टर चलाने का प्रयास किया। जान बचाकर निलेश ने बड़नगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि मामले में अवैध वसूली का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में एएसआई शैतानसिंह डिंडोर, अंतरसिंह मंडलोई प्रधान आरक्षक राहुल सिंह राठौर, आरक्षक रुपेश पर्ले को रवाना किया गया। आरोपी अमरसिंह भाग निकला था, जिसकी तलाश कर रात में उसे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 16 मामले दर्ज है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।