कमरा बंदकर सोया शिक्षक नींद से नहीं जागा,मजाक उड़ाने से मना किया तो युवक को मारा चाकू।

उज्जैन। वीडी क्लॉथ मार्केट में रहने वाला अक्षत पिता केसरीमल डागा 28 वर्ष प्रायवेट स्कूल में शिक्षिक था। रविवार का अवकाश होने पर दोपहर में कमरा बंद कर सो गया था। जब देर शाम तक नहीं जागा तो मां सीमा डागा ने उसे जगाने का लिये दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक नहीं खुलने पर रिश्तेदारों को सूचना दी। कजिन भाई गौरव डागा घर पहुंचा और खिड़की के रास्ते अंदर पहुंचा। अक्षत बेड पर सोया हुआ था, उसे जगाने का प्रयास किया तो नहीं उठा। देर शाम चरक अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। संभावना जताई जा रही है कि साइलेंट अटैक से मौत हुई है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।
मजाक उड़ाने से मना किया तो युवक को मारा चाकू। नई सड़क सांखला भवन में रहने वाला केशव पिता विवेक सांखला 18 वर्ष रविवार रात दत्त अखाड़ा पहुंचा था। जहां टहलते समय एमआर-5 मार्ग नक्षत्र होटल के पीछे रहने वाला परिचित दर्श जैन भी आ गया और केशव के परिवार का मजाक उड़ाने लगा। केशव ने मना किया तो उसने पहले तो गाली-गलौच की और बाद में चाकू मारकर भाग निकला। लोगों ने केशव को घायल हालत में देखा तो महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया और मामले में चाकू मारने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। घायल इंजीनियरिंग का छात्र है।

Author: Dainik Awantika