2.5 लाख रु. में फिर लौट आई टाटा नैनो, नई टाटा नैनो अब सिर्फ सस्ती नहीं बल्कि स्मार्ट, सेफ और स्टाइलिश भी होगी

ब्रह्मास्त्र इंदौर

नई टाटा नैनो अब सिर्फ सस्ती नहीं बल्कि स्मार्ट, सेफ और स्टाइलिश भी होगी। कंपनी इसे इलेक्ट्रिक या अपडेटेड पेट्रोल वर्जन में 2.5 लाख की शुरूआती कीमत पर लाने की प्लानिंग कर रही है, जिससे यह फिर से आम आदमी की पहली कार बनने की रेस में आ गई है।

डिजाइन में अब दिखेगा प्रीमियम टच
नई टाटा नैनो में आपको पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा इसे पूरी तरह मॉडर्न और स्टाइलिश बनाया जा रहा है ताकि ये सिर्फ सस्ती कार ही नहीं, बल्कि न्यू एज लुक वाली सिटी कार लगे।

नया एलईडी हेडलाइट और डीआरएल सेटअप
बोल्ड फ्रंट ग्रिल और नया बंपर डिजाइन
कंपैक्ट लेकिन ज्यादा स्पेसियस बॉडी
ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर आॅप्शन
इस बार नैनो को यूथ और फैमिली दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है।

इंजन या इलेक्ट्रिक दोनों की चर्चा
टाटा अभी तक आॅफिशियली कुछ नहीं कह रही, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनो के दो वर्जन पर काम हो रहा है:
पेट्रोल वर्जन (बीएस6 कंपनीएंट)
624सीसी का इंजन
4-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स
माइलेज 25+ किमीप्रतिली तक
इलेक्ट्रीक वर्जन (नैनो ईवी)
15-17 किलोवॉ की लिथियम-आयन बैटरी
एक बार चार्ज में 200-250 किमी की रेंज

ल्ल टॉप स्पीड 80 किमी/प्रति
ल्ल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (2-3 घंटे में 80%)
ल्ल अगर टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में आती है, तो यह भारत की सबसे सस्ती और यूजर-फ्रेंडली ईवी बन सकती है।
फीचर्स में भी अब मिलेगा अपग्रेड- नई टाटा नैनो में आपको वो सभी बेसिक और स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं, जो आज के समय में एक जरूरत बन चुके हैं:

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
डिजिटल स्पीडोमीटर
पावर विंडो और रिमोट लॉक
एंड्रोयड आॅटो और ब्लयूटुथ कनेक्टिविटी
एसी, पार्किंग सेंसर, ड्यूल एयरबैग्स

एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स
कम कीमत के बावजूद नैनो को फीचर्स के मामले में कॉम्प्रोमाइज नहीं करने दिया जाएगा।

कीमत और लॉन्चिंग टाइमलाइन
टाटा नैनो को लेकर जो बड़ी बात सामने आई है, वो है इसकी कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार, नई नैनो की शुरूआती कीमत होगी सिर्फ 2.5 लाख।

Author: Dainik Awantika