28 मार्च से 6अप्रेल तक लगेगा हाट बाजार में लगेगा पुस्तक मेला सीबीएसई वाले कुछ खरीद चुके,एमपी बोर्ड वाले सभी खरीदेंगे -दुकानों के लिए आज जिला शिक्षा कार्यालय से आवेदन मिलेंगे व्यापारियों को

उज्जैन। अभिभावकों को किताबों एवं युनिफार्म के कमीशनखोरी से बचाने के लिए जिला प्रशासन पुस्तक एवं गणवेश मेला 28 मार्च से 6 अप्रेल तक आयोजित करने जा रहा है। मेले के पूर्व ही सीबीएसई के कुछ स्कूल चालू हो चुके हैं और वहां पढने वाले बच्चे पुस्तक एवं गणवेश ले चुके हैं। इस मेले से राज्य से पाबंदित बच्चों के अभिभावकों को ही लाभ मिलता दिख रहा है। मेले के लिए मंगलवार एवं बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में व्यापारियों को आवेदन दिए जाएंगे।जिला शिक्षा विभाग अभिभावकों को सांठगांठ की कमीशनखोरी से बचाने के लिए हरिफाटक स्थित जिला पंचायत के हाट बाजार में करीब 30 दुकानें पुस्तकों एवं गणवेश की लगाने जा रहा है। इन दुकानों पर मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम एवं एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही प्रायवेट स्कूलों के गणवेश भी इन दुकानों से अभिभावक अपने बच्चों के लिए ले सकेंगे। जिले में मध्यप्रदेश बोर्ड एवं सीबीएसई से संबंधित विभिन्न कक्षाओं के कुल 3.60 लाख विद्यार्थी हैं। सीबीएसई के कुछ विद्यालयों ने तो अपने शिक्षण सत्र की शुरूआत स्थानीय कक्षाओं की परीक्षा के बाद से ही कर दी है। उनके यहां अभी परिणाम आने शेष हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड से संबंधित स्कूलों में 1  अप्रेल से अपने शिक्षण सत्र की शुरूआत होना है। ऐसे में राज्य से संबंधित प्रायवेट स्कूलों के अभिभावक पुस्तक, स्टेशनरी एवं यूनिफार्म क्रय हेतु मेले की सार्थकता को देखा जा रहा है।यह है उद्देश्य-मध्यप्रदेश निजी विद्यालय ( फीस और संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत क्लेक्टर महोदय की अध्यक्षता मे गठित जिला समिति द्वारा अभिभावकों के हित मे पुस्तकों एवं गणवेश की सहज उपलब्धता हेतु यह मेला आयोजित किया जा रहा हैं।यह है प्रावधान-म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन ,भोपाल के पत्र क्र 200/1992061/2024/20-3 भोपन दिनांक 27.04.2024 के अनुक्रम मे, म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन ) अधिनियम 2017 एवं सहपठित नियम 2020 के प्रावधानों का सम्यक रूप से पालन हेतु दिनांक 28-03-2025 से 06-04-2025 तक हाट बाजार हरी फाटक उज्जैन मे पुस्तक एवं गणवेश मेले का आयोजन किया जा रहा है यह मेला शाम 03 बजे से रात्री 09 बजे तक आयोजित किया जा रहा है ।दुकानदारों को बुलाया-मेले के लिए मंगलवार एवं बुधवार को पुस्तक एवं गणवेश विक्रेता 26 मार्च को 4 बजे तक जिला शिक्षा कार्यालय सेआवेदन ले सकेंगे। व्हाट्सप्प से उसका प्रिंट ले कर भर कर निर्धारित शुल्क 10000/- के साथ 26 मार्च को शाम 5 बजे जिला पंचायत के सभा गृह में आकर जमा कर सकेंगे। दुकानें लाटरी सिस्टम से आवंटित की जाएगी। राशि नगद या ऑनलाइन दोनों प्रकार से जमा की जा सकेगी।

Author: Dainik Awantika