मुंहबोले भाई ने उज्जैन आकर विर्सजित की अस्थियां

उज्जैन। गोली मारकर इंदौर में की गई युवती की हत्या के बाद मुंहबोले भाईयों ने उज्जैन आकर उसकी अस्थियां विर्सजित की। युवती ग्वालियर कर रहने वाली थी। जिसे 3 युवको ने गोली मार दी थी।
इंदौर लसुडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीनगर में भावना उर्फ तुनसिंह निवासी ग्वालियर को उसके ही 3 साथियों ने गोली मार दी थी। भावना को अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी, लेकिन उन्होने शव लेने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसके मुंहबोले भाईयों पंकज ठाकुर और कृष्णकांत चौहान इंदौर पहुंचे थे। उन्होने भावना के शव का इंदौर के जून मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया था। उसके बाद दोनों मुंहबोले भाई अस्थियां लेकर उज्जैन रामघाट क्षिप्रा नदी पहुंचे। जहां अस्थियां विर्सजित की गई। विदित हो कि भावना पति को छोड़ने के बाद इंदौर आने जाने लगी थी। जहां उसकी कुछ युवको से पहचान हो गई थी। घटना वाले दिन एक मकान में उसका युवको से विवाद हुआ था और उन्होने भावना को गोली मार दी थी। पुलिस को गोली मारकर भागे युवको के फुटेज मिले थे। जिसके आधार पर उनकी पहचान हुई थी। लेकिन तीनों अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके है।

Author: Dainik Awantika