कृषि उपजमंडी में गेहूं की आवक जारी…..

उज्जैन। होली पर्व के बाद से कृषि उपजमंडी में गेहूं की लगातार आवक हो रही है। अब भी प्रतिदिन 30 से 40 ट्राली गेहूं किसान लेकर मंडी पहुंच रहे है। खेतों में अब कटाई का काम भी पूरा हो चुका है। मार्च माह के अंत खेतों में पड़ा गेहूं मंडी तक पहुंच जायेगा। इस बार गेहूं और चेन की फसल काफी अच्छी रही है। किसानों को भाव भी मिल रहा है।

Author: Dainik Awantika