गिरोह के 3 बदमाशों को भेजा गया जेल -दो को आज करेगें पेश, 2 जा चुके है जेल

उज्जैन। बाइक चोरी में कंजर गिरोह के सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 3 थानों की पुलिस पूछताछ कर रही थी। मंगलवार दोपहर 3 बदमाशों का रिमांड पर खत्म होने पर जेल भेजा दिया गया। एक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। एक बदमाश को आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जायेगा। गिरोह में शामिल 2 को सोमवार न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका था।
शाजापुर के बेरछा स्थित ग्राम रूलकी में 3 दिन पहले पुलिस ने कंजर डेरों पर दबिश दी थी, 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने पर 24 बाइक बरामद हुई थी। सोमवार को खुलासे के बाद माधवनगर थाना पुलिस ने गिरोह में शामिल महेन्द्र पिता कमल झांझर, जगदीश पिता अंतरसिंह हाड़ा और सचिन पिता सुरणसिंह गोटेल को एक दिन की रिमांड पर लिया था। मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। इंगोरिया पुलिस ने विरेन्द्र पिता प्रकाश को 2 दिनों की रिमांड पर लिया है। आज रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया जायेगा। गिरोह का पांचवां बदमाश तराना पुलिस की हिरासत में है। जिसे मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से एक दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। 2 बदमाशों सीताराम पिता नाथू और खुद को नाबालिग बताने वाले नितिश को सोमवार दोपहर झारडा पुलिस ने जेल भेजा दिया था। गिरोह से बरामद 24 बाइक में से 6 माधवनगर, झारडा, तराना, इंगोरिया, मोहन बडोदिया और लसुडिया की होना सामने आई थी। 18 बाइक के मालिको का पता लगाया जा रहा है। मंगलवार को एक बाइक इंदौर के रहने वाले युवक की होना सामने आ गई। अब 17 बाइक मालिको की जानकारी जुटाई जा रही है। कंजर गिरोह ने बाइक की नम्बर प्लेट निकाल दी थी, वहीं चेचिस और इंजन नम्बर भी मिटा दिये है। जिसके चलते पुलिस बाइक मालिको का पता लगाने में सफल नहीं हो पा रही है।