हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 गैर रजिस्टर्ड मदरसों को सील कर दिया है। हरिद्वार की तहसीलदार प्रियंका रानी की माने तो हरिद्वार में स्थित इन मदरसों का टीम ने निरीक्षण कर पाया कि ये सभी रजिस्टर्ड नहीं थे। इसके बाद पांचों मदरसों को अधिकारियों ने सील कर दिया। राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि अवैध मदरसों, अनधिकृत धार्मिक स्थलों व अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे शहरों में अपंजीकृत मदरसों की सूचना मिली है। ऐसे अनधिकृत संस्थान गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय हैं।