वृंदावन होटल में आग : खाना खा रहे लोगों को सीढ़ियों के रास्ते निकाला बाहर

ब्रह्मास्त्र इंदौर। स्कीम 78 स्थित वृंदावन होटल की चौथी मंजिल पर आग लग गई। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगते वक्त ओपन स्पेस में एक दर्जन से ज्यादा ग्राहक खान खा रहे थे। आग लगते ही वे घबरा गए, लेकिन समय रहते उन्हें सीढ़ियों से नीचे उतार लिया गया।
फायर ब्रिगेड के एसआई शिवनारायण शर्मा के मुताबिक, आग की सूचना 7 बजकर 50 मिनट पर मिली। आग होटल की चौथी मंजिल पर ओपन स्पेस में संचालित किचन की डक्टनुमा चिमनी में लगी थी। अचानक भभके के साथ चिमनी से आग का बड़ा सा गुबार बाहर आया। इस दौरान प्लास्टिक के डोम ने आग पकड़ ली।
आग का गुबार उठते जैसे ही धुआं फैला, होटल के स्टाफ ने ग्राहकों को बाहर निकाल लिया। कुछ ग्राहक आग लगने के बाद होटल के दूसरी तरफ अंदर बने एसी हॉल में बैठे थे। उन्हें भी लोगों ने आग की जानकारी देकर नीचे उतारा। 10 मिनट में 4 हजार लीटर पानी से आग को काबू कर लिया गया।