रतलाम में पहली बार तापमान 40 डिग्री पहुंचा, भोपाल, इंदौर-ग्वालियर में भी तेज धूप, एमपी में दो दिन तेज गर्मी का अलर्ट

ब्रह्मास्त्र भोपाल

प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। रतलाम में पहली बार पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, धार-शिवपुरी में पारा 39 डिग्री के पार रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट है। इसके बाद तापमान 1 से 2 डिग्री लुढ़क सकता है।

प्रदेश में पिछले सप्ताह ओले-बारिश का दौर रहा। 5 दिन तक आधे से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा, लेकिन सोमवार से मौसम ने करवट बदली और गर्मी का दौर शुरू हो गया। सभी शहरों में पारा 3 से 5 डिग्री तक बढ़ा है। रतलाम में सामान्य से 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई और पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया।

Author: Dainik Awantika