15 दिन में देने होंगे भाजपा के ब्लॉक इकाइयों के नाम

विधायक से सहमति के अनुसार होगी नियुक्तियां

दैनिक अवन्तिका इंदौर

भाजपा की ब्लॉक इकाइयों के गठन के लिए अगले 15 दिन में नाम मांगे गए है। सभी ब्लॉक अध्यक्षों को संदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के विधायक से सहमति लेकर इकाई के नाम फाइनल कर नगर अध्यक्ष के पास भेजें।
भाजपा द्वारा शुरू किए गए संगठन पर्व के तहत ब्लॉक अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया तो अपने निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से पूरी हो गई थी। इस प्रक्रिया को पूरा हुए काफी समय बीत चुका है। लंबे अरसे तक पार्टी के नगर अध्यक्ष को लेकर फैसला नहीं हो पाने के कारण पार्टी की ब्लॉक इकाइयों का गठन भी रुक गया था।

इसके बाद नगर अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई, लेकिन उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया। इसके चलते भी यह मामला रुका ही रहा। अब जब अध्यक्ष द्वारा औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है, तब ब्लॉक इकाइयों के गठन का मामला जोर पकड़ रहा है। शहर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा की ओर से सभी ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों को यह संदेश दे दिया गया है कि अगले 15 दिन में ब्लॉक इकाई के गठन की प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य करें। इन सभी से कहा गया है कि अपने क्षेत्र के विधायक से चर्चा कर पूरी ब्लॉक इकाई तैयार कर शहर अध्यक्ष को प्रस्तुत करें। सूत्रों का कहना है कि इसके साथ ही अब ब्लॉक इकाई के गठन का मामला गति पकड़ लेगा। संगठन की ओर से यह कोशिश है कि अप्रैल माह में सभी ब्लॉक इकाई का गठन हो जाए।

Author: Dainik Awantika