इंदौर। चेन्नई के कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने तमिलनाडु सरकार को कचरा प्रबंधन के लिए इंदौर से सीखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट में इंदौर का मॉडल देश में सबसे प्रभावी है और इसे अपनाया जाना चाहिए। कार्ति चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि चेन्नई नगर निगम के अधिकारी मई में यूरोप का दौरा करेंगे, जहां वे विश्व बैंक के सहयोग से बार्सिलोना में वेस्ट मैनेजमेंट तकनीकों का अध्ययन करेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि चेन्नई के अधिकारियों को विदेश जाने से पहले इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था का अध्ययन करना चाहिए, क्योंकि इंदौर लगातार सात बार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है और उसका कचरा प्रबंधन मॉडल पूरे देश के लिए एक आदर्श बन चुका है। बता दें कीर्ति चिदंबरम कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम के बेटे हैं। वह लगातार दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं। कीर्ति चिदंबरम शिवगंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं।
तमिलनाडु की सरकार ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस नेता के इस बयान का स्वागत करते हुए कहा कि अब विपक्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को स्वीकार करने लगा है। उन्होंने कहा, अगर कोई शहर पीएम के विजन को प्रभावी तरीके से लागू कर रहा है, तो वह इंदौर है। अगर कांग्रेस नेता को यह समझ आया है, तो हम उनका स्वागत करते हैं। देश का कोई भी शहर हमारी स्वच्छता व्यवस्था को समझना चाहता है, तो इंदौर आ सकता है।