साउथ कोरिया के जंगलों में लगी आग में 24 की मौत

एजेंसी नई दिल्ली

साउथ कोरिया के जंगलों में लगी आग में अब तक 24 लोगों की जान गई है, जबकि 19 लोग घायल हैं। अथॉरिटीज के मुताबिक, मरने वालों में अधिकतर लोग 60 और 70 के थे। 23 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। वहीं, आगे के चलते उइसेओंग जिले में एक प्राचीन बौद्ध मंदिर गाउंसा आग की चपेट में आ गया। गाउंसा मंदिर को करीब एक हजार साल पहले सिल्ला वंश के दौरान बनाया गया था। मंदिर के अलावा राष्ट्रीय धरोहर के रूप में नामित जोसेन वंश (1392-1910) की एक बौद्ध वास्तुकला संरचना भी आग में नष्ट हो गई।

Author: Dainik Awantika