संभल। यूपी के संभल में सर्किल आॅफिसर अनुज चौधरी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ईद से पहले शांति समिति की बैठक के दौरान सर्किल आॅफिसर अनुज चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम जहां रहते हैं, वहां की शांति व्यवस्था भंग न हो। इसलिए हम पर सभी को भरोसा है। उन्होंने कहा कि ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी। विवाद होली से कुछ दिन पहले तब शुरू हुआ जब चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। उन्होंने कहा था कि होली के रंगों से अगर किसी को असहजता महसूस हो तो उसे होली के दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए। सीओ चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि सभी धर्मों के त्योहारों का सम्मान करने के महत्व पर जोर देना था।