परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
बुधवार को झारडा नगर में तथा महिदपुर ब्लॉक के पत्रकारों का एक संयुक्त गरिमा मय होली मिलन समारोह पत्रकारों के प्रांतीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक, संभागीय अध्यक्ष रामचंद्र गिरी, संरक्षक आरसी ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक संभागीय उपाध्यक्ष, रमेश गौड, असरार कुरैशी, विधायक दिनेश जैन बोस, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, समाजसेवी विजय सिंह गौतम, दैनिक अवंतिका संपादक संदीप मेहता, जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य, श्याम सिंह चौहान, थाना प्रभारी आनंद भाबोर, पूर्व नगर निरीक्षक शिव मूरत यादव, जनपद सदस्य किशोर माली आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक एवं सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार शांतिलाल छजलानी, रमेश सकलेचा, प्रकाश चौरड़िया, जैनेंद्र खेमसरा तथा विशाल शर्मा का पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान पर सम्मान किया गया। आयोजन में मंदसौर, नीमच, उज्जैन, घटिया, नजरपुर घोंसला, खेड़ा खजूरिया, महिदपुर, उन्हेल, पिपलिया मंडी, जगोटी, महिदपुर रोड, आलोट, खारूआं कलां आदि स्थानों के पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जिनेंद्र खेमसरा तथा गोपाल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक भगवानलाल रामसना, झारडा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील जैन रामसना, महिदपुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रघुवीर सिंह राजपूत, सुमित जैन रामसना आदि ने किया। इसके पश्चात झारड़ा आंचलिक पत्रकार संघ के साथी संजय राय, राहुल जायसवाल, बजरंग कुमावत, कमल सिंह सरावत, दीपक सेन, प्रदीप बैरागी, शंकरलाल माली, राहुल पोरवाल द्वारा सभी अतिथियों एवं पत्रकार साथियों को गुलाल लगाकर होली खेली गई। पश्चात परिचय पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों, पत्रकार साथियों, व्यापारीगणों का आभार सुनील जैन रामसना द्वारा माना गया।