डीन के खिलाफ एफआईआर पर अड़े कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स

तिलक नगर थाने पर किया प्रदर्शन, पुलिस के आश्वासन के बाद माने

दैनिक अवन्तिका इंदौर

शासकीय कृषि कॉलेज के बाहर बुधवार को प्रदर्शन करने पर तिलक नगर पुलिस ने प्रदर्शनकारी राधे जाट के खिलाफ केस दर्ज किया है। गुरुवार को कॉलेज के स्टूडेंट्स ने राधे जाट के नेतृत्व में कृषि कॉलेज से तिलक नगर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने कॉलेज के डीन के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स पैदल मार्च निकालकर कलेक्टर आॅफिस के बाहर धरना देने वाले थे, लेकिन थाने पर पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने पैदल मार्च और कलेक्टर आॅफिस के बाहर धरना देना निरस्त कर दिया। फिलहाल स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के गेट पर बैठे है।

 

दरअसल, कॉलेज के स्टूडेंट्स, डीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने कॉलेज गेट पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज के डीन प्रो. भरत सिंह को हटाया जाए। कुछ समय पहले उनकी शिकायत कुलपति से की गई थी, तब से ही वे स्टूडेंट्स को टारगेट कर रहे हैं। स्टूडेंट्स ने डीन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। डीन का कहना है कि हाल ही में रैगिंग को लेकर जो कार्रवाई हुई है, उसी को लेकर उन्हें टारगेट किया जा रहा है। इधर, बुधवार को स्टूडेंट्स के प्रदर्शन में राधे जाट भी शामिल हुए। इससे पहले, राधे जाट कुछ माह पहले एमपीपीएससी आॅफिस के बाहर धरना प्रदर्शन में भी शामिल हो चुके हैं।

Author: Dainik Awantika