दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने 2025 के श्रावण महोत्सव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। श्रावण महोत्सव में प्रस्तुति के लिए कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। 20 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव की समिति ने इस बार करीब 3 माह पहले से तैयारी शुरू की ताकि कलाकारों के आवेदन अच्छे से देखने के बाद उनका चयन किया जा सके।
हर वर्ष समिति इस कार्य में काफी लेट हो जाती है और एन वक्त पर समिति श्रावण महोत्सव की तैयारियां करती है। ताबड़तोड़ में कलाकारों के चयन किए जाते हैं इसमें कई अच्छे कलाकार प्रस्तुति से रह भी जाते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही समिति ने इस बार के आयोजन के लिए अभी से तैयारी शुरू कर सबसे पहले आवेदन आमंत्रित किए है। उल्लेखनीय है कि समिति वर्ष 2004 से निरन्तर यह आयोजन कर रही है।
मंदिर की वेबसाइट पर गूगल फार्म
के माध्यम से प्रविष्टि आमंत्रित
मंदिर समिति ने देशभर के कलाकारों से गायन,वादन एवं नृत्य की शास्त्रीय विधाओं में प्रस्तुतियों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की है जो कि महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाईट www.shrimahakaleshwar.com पर गूगल फार्म के माध्यम से आमंत्रित है। चयनित कलाकार श्रावण व भादो माह के प्रत्येक सोमवार के पूर्व संध्या पर आयोजित महोत्सव में मंच से प्रस्तुति देंगे।
फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल
प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तारीख समिति ने 15 अप्रैल शाम 6 बजे तक निर्धारित की है। फिलहाल तो यहीं जानकारी है कि नियत दिनांक व समय के उपरांत आवेदन मान्य नहीं होंगे।