उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम नजरपुर में गैस प्लांट के सामने गुरूवार को खेत में आग लग गई। हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की होने पर लपटे तेजी से फैली और 400 बीघा में बने खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने में 3 से 4 घंटे का समय लग गया।
बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के लगभग घट्टिया और नजरपुर के बीच ग्राम डाबरी की ओर जाने वाले मार्ग पर गैस प्लांट के सामने एक खेत में अचानक आग लग गई। हवा चलने पर आग तेजी से फैली और देखते-देखते आसपास 400 बीघा से अधिक में बने खेतों तक पहुंच गई। आग लगने की खबर फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन 1 घंटे तक दमकले नहीं पहुंची। किसानों ने फैली आग पर काबू पाने के लिये हजारों लीटर पानी की टंकियों को ट्रेक्टर पर बांध दौड़ना शुरू कर दिया। कुछ किसान हाथों में पेड़ों की डालियां लेकर आग बुझाने की मशक्कत करते रहे। इस बीच एक दमकल पहुंची, जिसका पानी आग बुझाने के लिये काफी नहीं था। इस दौरान एक ट्रेक्टर के पहिये भी आग में झुल गये। खेतों में आग लगने की खबर मिलते ही घट्टिया तहसील के प्रशासिनक अधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 2 घंटे बाद 3 दमकलों को ओर बुलाया गया। करीब 3 से 4 घंटे में आग पर काबू पाया जा सकता। इस दौरान गैस प्लांट के अधिकारियों ने बढ़ती आग को देखते अपना फायर सेफ्टी सिस्टम भी अलर्ट कर लिया था। घट्टिया थान एसआई अलकेश डांगे ने बताया कि खेतों में आग लगने से 5 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर खाकर हुई है। अधिकांश खेतों में गेहूं की कटाई का काम पूरा हो चुका था। आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।