ब्रह्मास्त्र अशोकनगर
अशोकनगर जिला अस्पताल के एसएनसीयू में गुरुवार सुबह 9 बजे अचानक तेज धमाका हुआ। उस समय वहां 10 नवजात थे। गनीमत रही कि स्टाफ की तत्परता से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
दरअसल शॉर्ट सर्किट के कारण एसी के वायर से निकली चिंगारी ने पास की आॅक्सीजन लाइन को डैमेज कर दिया, जिससे तेज धमाका हुआ। वार्ड में मौजूद स्टाफ नर्स सिस्टर रेणू, सिस्टर महिमा, सिस्टर प्रगति और सुलोचना लोधी ने तुरंत सभी नवजातों को सुरक्षित बाहर निकाला। दो मिनट में ही सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। 10 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही।
घटना के दो मिनट बाद ट्रांसफार्मर में भी धमाका हुआ और बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिससे चिंगारी रुक गई और बड़ा हादसा टल गया। मरम्मत के बाद शाम को बच्चों को एसएनसीयू में दोबारा शिफ्ट कर दिया गया।