सिंगरौली में भूकंप, लोगों ने महसूस किए झटके

ब्रह्मास्त्र सिंगरौली

एमपी के सिंगरौली में आज दोपहर के वक्त आए भूकम्प ने लोगों में हड़कम्प मचा दी। झटके महसूस होते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। भूकम्प विज्ञान केन्द्र के अनुसार तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। भूकंप का झटका दोपहर 3.07 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके सिंगरौली के साथ आसपास के जिलों में भी महसूस किए गए। इनमें सीधी, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिजार्पुर व छत्तीसगढ़ के कुछ जिले शामिल हैं। कई लोग परिवारों सहित घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। हालांकि कुछ लोगों को धरती की कंपन का अहसास नहीं हुआ। जिला प्रशासन के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। विशेषज्ञों के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता वाले भूकंप को हल्के दर्जे का माना जाता है। इस तीव्रता में नुकसान की संभावना बहुत कम होती है।

Author: Dainik Awantika