रतलाम में देर रात युवक की चाकू से हत्या

ब्रह्मास्त्र रतलाम
रतलाम में गुरुवार रात डॉट की पुल क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक रईस पिता मजिद खान की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब रईस अपनी बाइक से जा रहा था। तभी एक बाइक पर आए हमलावरों ने उसे रोककर गर्दन और पेट पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से रईस घबराकर जान बचाने के लिए दुकानों की तरफ दौड़ा, लेकिन कुछ दूरी पर गिर गया।
इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल रईस को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात 12:30 बजे शव को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। युवक की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया समेत शहर के चारों थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई।