कठुआ में एनकाउंटर तीन आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद

कठुआ। जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के राजबाग में 27 मार्च से चल रहे एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए हैं। गोलीबारी में सुरक्षाबलों के 3 जवान भी शहीद हुए हैं। ये जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप के जवान हैं। कल ये जवान घायल हुए थे, आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शहीद जवानों में तारिक अहमद, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह शामिल हैं। इन्हें जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जम्मू-कश्मीर के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप के इन जवानों को पेट में गोली लगी थी। डीएसपी धीरज सिंह समेत 4 अन्य घायलों का इलाज उधमपुर में सेना के अस्पताल में चल रहा है।