दो बिल्डरों समेत तीन पर एफआईआर मेंटेनेंस के नाम पर वसूली का आरोप

इंदौर। इंदौर में दो बिल्डरों सहित तीन लोगों पर तेजाजी नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि बिल्डरों ने लोगों के प्लॉट को अन्य व्यक्तियों को बेच दिया। वहीं, कॉलोनी का विकास न करने के साथ-साथ मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए भी वसूले। अब इस मामले में तेजाजी नगर पुलिस जांच कर रही है। तेजाजी नगर पुलिस ने कैलाश चौधरी की शिकायत पर असरावद खुर्द में स्थित टाउनशिप से जुड़े मामले में अतुल सुराणा, अरुण डायरिया और पुष्पेंद्र ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कैलाश चौधरी ने बताया कि असरावद खुर्द में बिल्डरों ने सर्वे नंबर 52/3 और अन्य भूमि पर ‘सेटेलाइट एन्क्लेव’ कॉलोनी का निर्माण किया। यहां पर विकास कार्य न करने और मेंटेनेंस के नाम पर रुपए वसूलने के बावजूद बंधक प्लॉटों को बेच दिया गया। इस मामले में कैलाश चौधरी ने एक रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर कार्यालय के कॉलोनी सेल में जमा की थी। समय-समय पर सभी संबंधित पक्षों को सूचना पत्र भेजकर जानकारी मांगी गई, लेकिन बिल्डरों ने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में पूरी नोटशीट बनाकर कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके आधार पर जांच के बाद तेजाजी नगर पुलिस ने गुरुवार को तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।