फिर कार गैंग ने चुराई ई-रिक्शा की बेटरी

उज्जैन। पुलिस को चुनौती दे रही कार गैंग ने एक बार फिर रिक्शा चुराने के बाद उसमे लगी बेटरी चोरी कर ली। अब तक पुलिस रिक्शा चालको से आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दे रही थी। शुक्रवार को चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
शहर में आधी रात को कार में सवार होकर तीन से चार बदमाश पिछले 2 माह से निकल रहे और घरों के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को चोरी करने के बाद कुछ दूरी पर सूनसान क्षेत्र में लेकर जाकर उसमें लगी बेटरी निकालकर रिक्शा को लावारिस छोड़कर भाग रहे है। कार गैंग ने अब गिरीराज रतन कालोनी कानीपुरा मार्ग पर रहने वाले जसवंत पिता रतनलाल पांचाल की रिक्शा से बेटरी चोरी को अंजाम दिया है। मामले में जसवंत ने चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार को प्रकरण दर्ज कर लिया। कार गैंग शहर के नीलगंगा, चिमनगंज, महाकाल, चिंतामण, पंवासा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में रिक्शा चुराने के बाद बेटरी निकलकर भाग चुकी है। कई थाना पुलिस को कार गैंग के फुटेज मिले है। लेकिन कार का नम्बर गलत लगा होने से पुलिस गैंग के बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रही है और गैंग है कि हर दिन पुलिस को चुनौती दे रही है। बताया जा रहा है कि गैंग 2 माह में दर्जनों बेटरी चोरी कर चुकी है। एक बेटरी की कीमत 40 से 50 हजार के लगभग होना बताई जा रही है। गैंग का सुराग तलाशने के लिये सायबर टीम भी लगी हुई है।