दोस्तों का इंतजार कर रहा था, आयशर चालक ने कुचला

उज्जैन। शादी में जाने के लिये दोस्तों के साथ निकला युवक रास्ते में पानी पीने गये दोस्तों के लौटने का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान तेजगति से आई आयशर ने उसे कुचल दिया। दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटनाक्रम के बाद चालक आयशर लेकर मौके से भाग निकला था।
मक्सीरोड डिपो के सामने शुक्रवार-शनिवार रात देवास इटावा स्थित त्रिलोकनगर में रहने वाले विकास पिता ललित प्रजापत 23 वर्ष को तेजगति से आई आयशर ने कुचल दिया था। उसे दोस्त अजय और गोलू अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पंवासा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचे। जहां से चालक आयशर लेकर भाग निकला था। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की। दोस्तों ने बताया कि विकास के साथ माधौपुरा शादी में जाने के लिये निकले थे। दुर्घटनास्थल पर पानी पीने के लिये रूके थे। विकास बाइक लेकर सड़क किनारे खड़ा था और हमारे लौटने का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान गाड़ी ने कुचल दिया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि विकास देवास में होटल चलाता था। पिता हलवाई का काम करते है। माधौपुरा में विकास के दोस्त की शादी थी। जहां खाने बनाने के लिये उसके पिता और मां राजूबाई शुक्रवार सुबह ही माधौपुरा पहुंचे थे। विकास रात में माधौपुरा जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर आयशर और चालक की तलाश शुरू की है।