अब शराब नहीं मिलेगी।सोमवार से शराबबंदी

उज्जैन। प्रदेश की 17 धार्मिक नगरी में सोमवार से शराबबंदी कर दी जायेगी। बाबा महाकाल की नगरी में भी अब शराब नहीं मिलेगी। दुकानों पर स्थाई रूप से शराब बंद होने के बैनर लगा दिये गये है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनवरी माह में प्रदेश की धार्मिक नगरी में शराबबंदी की घोषणा की थी। जिसके बाद 1 अप्रैल से शहर की सीमा में पूर्णरूप से शराब की दुकानों को बंद कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री के फैसले से सबसे अधिक खुशी महिलाओं में देखी जा रही है। उज्जैन में कई ऐसे स्थानों पर शराब की दुकाने खुली हुई थी, जहां से महिलाओं और युवतियों का निकला परेशानी भरा बना हुआ था। धार्मिकनगरी में महिलाओं द्वारा पूर्व में शराब दुकानों को लेकर मोर्चा खोला था और प्रदर्शन भी किये थे। शराबंदी के प्रथम चरण में 17 धार्मिक नगरी शामिल है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में दुकाने खुली रहेगी। इन दिनों को भी बंद करने का फैसला आगामी दिनों में सामने आ सकता है। 1 अप्रैल से जिन धार्मिक नगरी में शराबबंदी हो रही है, उसमें उज्जैन के साथ औंकारेश्वर, मेहर, खजुराहो, महेश्वर, ओरछा, सांची, नलखेड़ा, सलकनपुर, जबलपुर, मंदसौर, आदि शामिल है।