लाखों में सौदा कर 12 साल बाद भी नहीं दिये प्लाट -चार धोखेबाजों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

उज्जैन। कालोनी काटने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रूपये लेकर 12 साल बाद भी प्लाट नहीं देने वाले चार धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। अब चारों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पंवासा थाना एसआई मितेश मिठौरे ने बताया कि 32 वीं वाहिनी वि.स. बल में रहने वाले सुल्तानसिंह पिता जालमसिंह सोलंकी ने शिकायती आवेदन देकर बताया था कि उन्होने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2012 में नीमनवास स्थित चकोरधाम कालोनी में प्लाट का सौदा जगदीश योगी निवासी गायत्रीनगर, मोईज उस्मानी निवासी काजी मस्जिद के पास, गोपाल पिता तेजसिंह और उसके पुत्र दीपक पिता गोपाल निवासी खंडेलवाल नगर से किया था। चारों ने कालोनी काटने की बात कहीं थी। 12 साल गुजर जाने के बीतने पर भी ना तो प्लाट दिये और ना ही रजिस्ट्री कराई। एसआई मिठौरे के अनुसार आवेदन की जांच के बाद मामले में चारों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। चारों के खिलाफ कुछ ओर लोग ने भी कालोनी का निर्माण करने का झांसा देकर 1.34 लाख लेने और प्लाटइ नहीं देने की शिकायत की है।