पहली बार वाराणसी में नवरात्रि में बंद रहेगी मांस की दुकानें

वाराणासी। यूपी के वाराणसी में नगर निगम ने घोषणा की है कि नवरात्रि त्योहार के दौरान शहर की सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम ने इस तरह का ऐलान पहली बार किया है। नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। महापौर अशोक तिवारी ने एक बयान में कहा कि काशी के धार्मिक महत्व व श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि के दौरान सभी मछली-मांस की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Dainik Awantika